Ravi Bishnoi gets his maiden IPL wicket as Rishabh Pant plays the ball onto his stumps while going for a slog-sweep. Rishabh Pant b Bishnoi 31 (29 balls). Shreyas Iyer and Rishabh Pant's partnership was looking good but both departed in quick succession to leave the team in a deeper hole with just the slog overs left to be played. Mohammed Shami has been the best bowler on show so far with 3 wickets.
रवि बिश्नोई, किंग्स इलेवन पंजाब का गेंदबाज. रवि बिश्नोई ने आज डेब्यू मुकाबला खेला और पहले मैच में ही शानदार गेंदबाजी. और तो और, उन्होंने रिषभ पन्त के रूप में पहला विकेट लिया. चार ओवर के स्पेल में रवि बिश्नोई ने 22 रन खर्च कर एक विकेट हासिल किये. इस दौरान रवि बिश्नोई ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. आपको बता दें, 14वें ओवर की आखिरी गेंद रवि बिश्नोई की छोटी रही. और आउटसाइड ऑफ स्टम्प पर उन्होंने गेंद फेंकी. रिषभ पन्त छक्के के लिए गेंद उड़ाने जा रहे थे और गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और सीधे स्टम्प में जाकर लगी. लिहाजा, खतरनाक फॉर्म में चल रहे रिषभ पन्त महज 31 रन बनाकर आउट हो गए.
#RaviBishnoi #RishabhPant #IPL2020